Aankit Kholia şarkı sözleri
तेरे मेरे साथ को नज़र लग जाए ना
थामो मेरे हाथ को कहीं गुम जाए ना
ये जो भी हुआ इस दिल का कसूर
तेरे साथ के सिवा ये कुछ भी जाने ना
दिल दीवाना बिन सजना के माने ना
ये पगला है समझाने से समझे ना
ये पगला है समझाने से समझे ना
तू दुःख है तू ही हसीं साँसों में
तू ही बसी तेरे बिन मेरा दुनिया में कोई नहीं
आग़ोश मेरे तुम सोइ कहीं
और आँखे खुले तो आगे पर्वत बर्फ के
प्यार की ठंडी हवा हर इक तरफ से
तेरे चेहरे को छू के जो जाए मन
करे न ऐसी जगह से जाने का
दिल दीवाना बिन सजना के माने ना
ये पगला है समझाने से समझे ना
ये पगला है समझाने से समझे ना