aarya pranshu barasne do şarkı sözleri
तेरे ख़यालों के बादलों में
क्यूँ खो ही जाऊँ में
तेरे परछाइयों के पीछे ही
क्यूँ भाग आऊँ में
तेरे आँखो की गहराइ में
क्यूँ डूब जाऊँ में
तेरे होंठो के मुस्कुराने से
क्यूँ थम सा जाऊँ में
ये प्यार है
ये प्यार है
इन बारिशों की तरह
ये प्यार है
ये प्यार है
इन बादलों में बसा
इन्हें तुम
बरसने दो
तेरे पलकों की नमी को
क्यूँ समझा करूँ में
तेरे होंठो की उन शब्दों को
क्यूँ सुना करूँ में
तेरे चेहरे की खामोशी से
क्यूँ डर सा जाऊँ में
तेरे नादान शरारत से
क्यूँ तंग न आऊँ में
ये प्यार है
ये प्यार है
इन बारिशों की तरह
ये प्यार है
ये प्यार है
इन बादलों में बसा
इन्हें तुम
बरसने दो