aashima mahajan maahi şarkı sözleri
तेनू तकदा रहा माही
करा इनतजार माही
इक तू ही साहा तो वि प्यारा
तू ही सब तो है सोहना माही
तुझसा ना होना माही
तेरे प्यार में इशारा
दिल में छुपा ले तू
अपना बना ले तू
तुझ में रहू मैं सदा
आँखों में तेरी में
बस जाऊ यूँ ऐसे
तुझको में देखु हर जगह
मेरे खवाबा विच आवे माही
सोहण्या वे आजा माही
तकदी मैं तेरी हूँन राहां
मैं ता सोहण्या हूण तेरी रहा
दूरी हूँण किवे सवा
तैनू ही मैं अपना बनाना
तेरे लिए आया मै तो
तेरे संग जाना माही
तुझसे रहूँ मै न जुदा
तुझ बिन न कोई मेरा
मुझको सहारा तेरा
बिन तेरे लागे न मोह
तेरी बातों से मुझको इशारा मिला
मेरी आँखों को तेरा नजारा मिला
तू ही मेरी मै तेरा हो जाऊ
तुझको देखु मैं यूँ ही सदा
भीगी भीगी सी बातें
हैं दिल को सताती
की राँझा घर आवे मंगदा
तेरे कोल कोल मैं बैठा
तू रहिआ हूण आजा
मेरी आखिआ दे कोल मेरा राँझा