abhijeet masram tu mile dil khile şarkı sözleri
प्यार कभी, ओ-ओ-ओ-ओ
मरता नहीं, हम-तुम मरते हैं
हाँ, होते हैं वो लोग अमर
प्यार जो करते हैं
जितनी अदा उतनी वफ़ा
जितनी अदा उतनी वफ़ा
एक नज़र प्यार से देख लो
दिल को ज़िंदा कर दो
तू मिले, दिल खिले
और जीने को क्या चाहिए?
हाँ, तू मिले, दिल खिले
और जीने को क्या चाहिए?
ना हो तू उदास, तेरे पास-पास
मैं रहूँगा ज़िंदगी भर
ना हो तू उदास, तेरे पास-पास
मैं रहूँगा ज़िंदगी भर
सारे संसार का प्यार
मैंने तुझ ही में पाया
तू मिले, दिल खिले
और जीने को क्या चाहिए?
चंदा तुझे, ओ-ओ-ओ-ओ
देखने को निकला करता है
आईना भी, ओ-ओ-ओ-ओ
दीदार को तरसा करता है
इतनी हसीन कोई नही
इतनी हसीन कोई नही
हुस्न दोनो जहाँ का
एक तुझ में सिमट के आया
तू मिले दिल खिले
और जीने को क्या चाहिये
हाँ तू मिले दिल खिले
और जीने को क्या चाहिये

