abhishek bhatt tera zikr şarkı sözleri
आआआआ
आआआआ
अभी अभी तो मिले थे
फिर जुदा हो गए
क्या थी मेरी खथा
तुम सज़ा हो गए
मुझे खोने के बाद इक दिन
तुम मुझे याद करोगे
फिर देखना मिलने की मुझसे
तुम फरियाद करोगे
मुलाक़ातें अधूरी रही
मुकम्मल करूँगा ये वादा रहा
तन्हाइयों से भी मैं तेरी
बातें करूँगा ये वादा रहा
तेरा ज़िक्र जिसमे हुआ न हो
मेरे पास ऐसा लम्हा न हो
मैंने जिसमे तुजको माँगा नहीं
मेरे लब पे ऐसी दुआ हो बखुदा
मुझे खोने के बाद इक दिन
तुम मुझे याद करोगे
फिर देखना मिलने की मुझसे
तुम फरियाद करोगे
ओओओओओ
आआआआआ

