anand srinivasan hamne jafa na seekhi [jhankar beats] şarkı sözleri
हम ने जफ़ा न सीखी उन को वफ़ा न आई
हम ने जफ़ा न सीखी उन को वफ़ा न आई
पत्थर से दिल लगाया और दिल पे चोट खाए
हम ने जफ़ा न सीखी
अपने ही दिल के हाथों बर्बाद हो गए हम
अपने ही दिल के हाथों बर्बाद हो गए हम
बर्बाद हो गए हम
किस से करे शिकायत अब किसकी दे दुहाई
पत्थर से दिल लगाया और दिल पे चोट खाई
हम ने जफ़ा न सीखी
दुनिया बनाने वाले मै तुझसे पूछता हूँ
दुनिया बनाने वाले मै तुझसे पूछता हूँ
मै तुझसे पूछता हूँ
क्या क्या लुटा जहान में बदला है बेवफाई
पत्थर से दिल लगाया और दिल पे चोट खाई
हम ने जफ़ा न सीखी उन को वफ़ा न आई
हम ने जफ़ा न सीखी

