ananya purkayastha do kinaare şarkı sözleri
दो किनारे अलग हुए
और नदियाँ खो गईं
दो किनारे अलग हुए
और नदियाँ खो गईं
कौन लहर किस बूंद से
कौन लहर किस बूंद से
जाने क्या गलती हो गई
दो किनारे अलग हुए
और नदियाँ खो गईं
चंदा, आसमानी पगला
पानी पर कहानी लिखे
बड़ा, समझाऊँ इसको
दिल तो बस नादानी सीखे
एक भोर जो
दोनों के बीच थी
किस रात में सो गई
दो किनारे अलग हुए
और नदियाँ खो गईं
किस्सा क्या सुनाऊं दिल का
शब्दों में न मानी दिखे
लम्हा बेवफा है निकला
बैठा दोनों आँखें मीचे
किस्सा क्या सुनाऊं दिल का
शब्दों में न मानी दिखे
लम्हा बेवफा है निकला
बैठा दोनों आँखें मीचे
एक ज़िंदगी जो कभी जीती थी
क्यूँ बेजान सी ही गई
दो किनारे अलग हुए
और नदियाँ खो गईं

