Anjali Arora şarkı sözleri
कुछ अभी आधे हम हैं
कुछ तो अधूरे तुम भी हो
हो हो हो हो
साथ तेरा मिल जाए जो
ज़िंदगी पूरी तब हो
हो हो हो हो
आई फूलों के रस में नहा के
लाई भीनी सी खुश्बू चुरा के
तेरी आँखों में है
हल्का सा नशा
तेरा रूप मेरी
नज़रों में बसा हन हन
मेरे ख़यालों की मालिका
मेरे ख़यालों की मालिका
चारो तरफ तेरी छैइया रे
थम ले आके बैयाँ
चारो तरफ तेरी छैइया रे
छइयां हन
हन कुसूर कुछ हम कर लेते हैं
ग़लतियाँ कुछ तुम भी करो
हो हो हो हो
साथ तेरा मिल जाए जो
ज़िंदगी पूरी तब हो
हो हो हो हो
जादू च्चाया है तेरा जादू
हो काबू दिल पे नही है काबू
सपनो की परी इतना तो बता
रहती है कहाँ तेरा नाम है क्या
मेरे ख़यालों की मालिका
मेरे ख़यालों की मालिका
चारो तरफ तेरी छैइया रे
थम ले आके बैयाँ
चारो तरफ तेरी छैइया रे
छइयां हन