anuradha paudwal aaj pyar ho jane de şarkı sözleri
आज प्यार हो जाने दे आज प्यार हो जाने दे
आज प्यार हो जाने दे आज प्यार हो जाने दे
जो कह सकी ना ज़ूबा वो राज़ खुल जाने दे
आज प्यार हो जाने दे आज प्यार हो जाने दे
बनके घटा प्यार की मुझको बरस जाने दे
आज प्यार हो जाने दे
शबनम है तू शोला है तू
तू है सनम चाँदनी
बरखा है तू बिजली है तू तू प्यार की रागिणी
सूरज है तू मेरे प्यार का और मैं हू सूरजमुखी
तू दिल मेरा जा है मेरी तू ही मेरी ज़िंदगी
तो दो दिल मिल जाने दे अंग अंग खिल जाने दे
सांसो की खुश्बू को सांसो मे घुल जाने दे
आज प्यार हो जाने दे
आँचल उडा जो तन से तेरे
तौबा ये क्या हो गया
कलियो ने ली अंगड़ाइयां
मौसम जवान हो गया
ये गोरा बदन नषीले नयन
यौवन की खिलती बहार
सदियों से हैं तेरे लिए
ओ साजणा बेकरार
तो संगम हो जाने दे
हां हमदम हो जाने दे
बाहोंके झूले में
तू मुझको सो जाने दे
तो आज प्यार हो जाने दे
आज प्यार हो जाने दे
जो कह सकी न ज़ुबा
वह राज़ खुल जाने दे
तो आज प्यार हो जाने दे(तो आज प्यार हो जाने दे)