anuradha paudwal ab teer chale talwar chale [sad] şarkı sözleri
आज तक रहे जिनके बस में
तोड़ दी वो सारी जुल्मी रस्मे
संग रहने की खाई है जब कसमे
गले मिल मिल के
कदम को उठा
अब हमको ज़रा रोके तो कोई
आ जाए मज़ा टोके तो कोई
अब तीर चले तलवार चले
मैने धर ली कलाई यार की
चाहे फाँसी लग जाए गले
गले डाल दी बाइया यार की
अब तीर चले तलवार चले
मैने धर ली कलाई यार की