anuradha paudwal chaha hai tumhein chahenge [jhankar] şarkı sözleri
चाहा है तुझे चाहेंगे
सांसो मे बस जाएँगे
तुझे अपना खुदा हम बनाएँगे
अब दिलबर यार तुझसे
होके जुदा इक पल भी ना हम जी पाएँगे
चाहा है तुम्हे चाहेंगे
सांसो मे बस जाएँगे
तुम्हे अपना खुदा हम बनाएँगे
अब दिलबर यार तुमसे
होके जुदा इक पल भी ना, हम जी पाएँगे
चाहा है तुझे चाहेंगे (चाहा है तुझे चाहेंगे)
सांसो मे बस जाएँगे (सांसो मे बस जाएँगे)
सा रे ग सा रे ग सा सा
नि सा रे नि नि नि
ध नि सा ध ध ध
ग रे नि ग सा रे ग सा सा
नि सा रे नि नि नि ध नि
ध नि रे सा रे गा पा मा गा रे सा
बदलेंगे लोग रुत बदलेगी बदलेगा ये जमाना
दुनिया ना भूल पाएगी
ये तेरा मेरा फसाना
हो नज़रो के सामने रहना
कभी मुझसे ना दूर जाना
रब को भूलना आसा है
मुश्किल है तुम्हे भूलना
तेरे लिए ओ मेरे सनम
हम लेंगे सौ सौ जानम
ओ तेरे लिए ओ मेरे सनम
हम लेंगे सौ सौ जानम
सदियो तलक़ हवाओ मे
गूंजेगा यही तराना
अब दिलबर यार तुझसे
होके जुदा इक पल भी ना, हम जी पाएँगे
चाहा है
चाहा है,
तुझे चाहेंगे
चाहेंगे
सांसो मे
सांसो मे
बस जाएँगे
बस जाएँगे
आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ
खुशिया सभी जमाने की
मैं तुमपे सनम लूटा दू
तेरे लिए ए जाने वफ़ा
मैं दोनो जहा भुला दू
मेहकी हुई बहारो को ज़ुल्फो मे तेरी सज़ा दू
काँटे चुभे ना पाँवो मे
राहो मे फूल बिछा दू
आएगा कोई भी गम
तोड़ेंगे ना ये कसम
आएगा कोई भी गम
तोड़ेंगे ना ये कसम
आ दिल के आईने मे तुझे
तेरी तस्वीर दिखा दू
अब दिलबर यार तुमसे
होके जुदा इक पल भी ना हम जी पाएँगे
चाहा है तुझे चाहेंगे
सांसो मे बस जाएँगे
तुझे अपना खुदा हम बनाएँगे
चाहा है तुम्हे चाहेंगे
सांसो मे बस जाएँगे
तुम्हे अपना खुदा हम बनाएँगे
अब दिलबर यार तुमसे (अब दिलबर यार तुमसे)
होके जुदा इक पल भी ना हम जी पाएँगे (होके जुदा इक पल भी ना हम जी पाएँगे)
चाहा है
चाहा है
तुझे चाहेंगे
चाहेंगे
सांसो मे
सांसो मे,
बस जाएँगे
बस जाएँगे