anuradha paudwal mhare hiwda mein nache mor şarkı sözleri
म्हारे हिवड़ा में
म्हारे हिवड़ा में नाचे मोर
तक थैया थैया
भँवरे ने मचाया शोर
खिली दिल की कलियाँ
बदला मौसम बदले नज़ारे
या बदला हे नजरिया
हो म्हारे हिवड़ा में नाचे मोर
तक थैया थैया
भँवरे ने मचाया शोर
खिली दिल की कलियाँ
बदला मौसम बदले नज़ारे
या बदला है नजरिया
म्हारे हिवड़ा में नाचे मोर
तक थैया थैया
भँवरे ने मचाया शोर
खिली दिल की कलियाँ
तू नयी नवेली दुल्हन हे
तेरा रूप प्यार का दर्पण हे
आ आ आ आ आ आ आ
तू नयी नवेली दुल्हन हे
तेरा रूप प्यार का दर्पण हे
तेरी मेहेंदी से तेरे गजरे से
मेहका मेहका मेरा जीवन है
मेरे सवालों का जवाब बनके तू आयी सजनिया
हो म्हारे हिवड़ा में
म्हारे हिवड़ा में नाचे मोर
तक थैया थैया
ऐसी बंधी प्यार की डोर
हुई मैं बावरिया
बदला मौसम बदले नज़ारे
या बदला है नजरिया
हो म्हारे हिवड़ा में नाचे मोर
तक थैया थैया
भँवरे ने मचाया शोर
खिली दिल की कलियाँ
आ आ आ आ आ आ आ
ये प्यार का सावन आया है
संग प्रीत का मौसम लाया है
हो ओ ओ हो ओ ओ
ये प्यार का सावन आया है
संग प्रीत का मौसम लाया है
जो दिल में छुपाके रखा था
वो राज़ लबों पर आया है
दिल में बसाके अपना बनाके
ले चलूँ प्रेम नगरीया
म्हारे हिवड़ा में
म्हारे हिवड़ा में नाचे मोर
तक थैया थैया
चाहे ले जाओ जिस ओर
संग चलूँगी सैयां
बदला मौसम बदले नज़ारे
या बदला है नजरिया
म्हारे हिवड़ा में नाचे मोर
तक थैया थैया
भँवरे ने मचाया शोर
खिली दिल की कलियाँ
आ आ आ आ आ आ
ये चाँद सितारों की बारात
लायी है घडी सुहानी
ला ला ला ला ला ला ला
ये चाँद सितारों की बारात
लायी है घडी सुहानी
क्या बात हे मेरे साथ हे
मेरे सपनो की रानी
बरसों सताया तूने चैन चुराया
मैं आज ना छोडूं बइयाँ
हा हा
हो हो
हम्म हम्म