anuradha paudwal mohabbat mein itne kareeb şarkı sözleri
हां हां हां हां हां हां हां हां
मोहब्बत में इतने करीब आ गए हम
की अब दूर जाना है मुश्किल सनम
मोहब्बत में इतने करीब आ गए हम
की अब दूर जाना है मुश्किल सनम
निगाहों मै बस तुम तुम बस गये हो
तुम्हे भूल पाना है मुश्किल सनम
मोहब्बत में इतने करीब आ गए हम
की अब दूर जाना है मुश्किल सनम
मोहब्बत में इतने करीब आ गए हम
की अब दूर जाना है मुश्किल सनम
निगाहों मै बस तुम ही तुम बस गये हो
के तुम्हे भूल पाना है मुश्किल सनम
मोहब्बत में इतने करीब आ गए हम
की अब दूर जाना है मुश्किल सनम
हा हा हा हा हा हा हा हा
तुम्हारी खुशी में हमारी खुशी है
हमें आप से इस कदर आशीकि है
तुम्हारे लिए हम दिल ओ जान लूटा दे
अगर तुम कहो ये भी करके दिखादे
करीब और आओ गले से लगाओ
खुदाराकरो अब तो नज़ारे करम
मोहब्बत में इतने करीब आ गये हम
के अब दूर जाना है मुश्किल सनम
दुवाओ में जब हाथ हमने उठाया
तुम्हे हमने माँगा तुम्हे हमने पाया
हां करे किस तरह शुक्रिया हम खुदा का
दिया जिसने तौफ़ा हमें दिलरुबा का
तुम्हारी वाफओ को सजदा करेंगे
यह वादा है तुमसे तुम्हारी कसम
मोहब्बत में इतने करीब आ गये हम
के अब दूर जाना है मुश्किल सनम
निगाहों में बस तुम ही तुम बस गये हो
तुम्हे भूल पाना है मुश्किल सनम
मोहब्बत में इतने करीब आ गये हम
के अब दूर जाना है मुश्किल सनम
मोहब्बत में इतने करीब आगये हम
के अब दूर जाना है मुश्किल सनम