anuradha paudwal reshmi gul zara kijiye şarkı sözleri
रोशनी गुल ज़रा कीजिए
फिर मुझे प्यार से देखिए
मैं अजनबी नहीं पहचान लीजिए
लग जाइए गले है दूर किसलिए
आज तो कुछ नहीं सोचिए
रोशनी गुल ज़रा कीजिए
भूली वो बिसरि रातें याद करिये
भूली वो बिसरि रातें याद करिये
हमने जो देखि बातें याद करिये
दिल बेकरार हे बेइख्तिहार हे
इसको तो आपका बस इन्तजार हे
अब इसे आसरा दीजिये
आज तो कुछ नहीं सोचिए
रोशनी गुल ज़रा कीजिए
सब है वैसा ही बदला कुछ नहीं है
सब है वैसा ही बदला कुछ नहीं है
मौका है सुहाना मंजिल भी हसी है
फिर क्या है जोस्तु जब हम है रु-ब-रु
परदे में क्यों रहे अब दिल की आरजू
चिलमने सब हटा दीजिए
आज तो कुछ नहीं सोचिए
रोशनी गुल ज़रा कीजिए
फिर से वो लम्हे आए हैं पुराने
फिर से वो लम्हे आए हैं पुराने
आओ दौहराए फिर से वो फ़साने
ये रात शबनमी ये पल है रेशमी
लगता है रात की हर सांस है थमी
फ़ासले सब मिटा दीजिए
रोशनी गुल ज़रा कीजिए
मैं अजनबी नहीं पहचान लीजिए
लग जाइए गले है दूर किसलिए
आज तो कुछ नहीं सोचिए
आज तो कुछ नहीं सोचिए