anuradha paudwal sun sajana şarkı sözleri
आहा हा हा हू हू हू
ला ला ला ला ला
सुन सजना मेरा मन
तेरे लिए प्यासा था
प्यासा है प्यासा ही रहेगा
सुन सजनि मेरा मन
गीत तेरे गाता था
गाता है गाता ही रहेगा
रु रु रु रु रु रु रु
दूर दूर तक फैली राहे
जिनपर दो दीवाने
आज चले है अरमानों की
नगरी बसाने
फूट चली दुनिया पीछे
मन प्यार में अब आंखिया मींचे
खोया ही रहेगा
सुन सजनि मेरा मन
गीत तेरे गाता था
गाता है गाता ही रहेगा
शाम से लेकर रंग सिंदूरी
तेरी माँग सजा दू
कहे मेरा मन तेरे चरणो में
सब कुछ लुटा दू
मीत मिले जिसको तुझसा
खुश्बू से बरा हर पल उसका
महका ही रहेगा
सुन सजना मेरा मन
तेरे लिए प्यासा था
प्यासा है प्यासा ही रहेगा
रु रु रु रु रु रु रु
बीते हुए जनम का अपना
कुछ नाता हे हम दम
चाहत ही रहती है
मिलते है सनम
आज मिले हम मीत जहा
अरमान हमारा मिलन
होता ही रहेगा
ला ला ला ला ला (ला ला ला ला ला)
ह्म ह्म ह्म ह्म ला ला ला ला (ह्म ह्म ला ला)
आ आ आ आ आ आ आ आ