anurag abhishek apna hai tu begana nahin [trap mix] şarkı sözleri
अपना है तू बेगाना नहीं मैंने तुझे पहचाना नहीं
ये सच हैं अफ़साना नहीं मैंने तुझे पहचाना नहीं
आँखें न जाने दिल जानता है
रंग लहू का लहू पहचानता है
रंग लहू का लहू पहचानता है
ये पर्दा उठ जाये शायद याद आ जाये
रुक जा जरा अभी जाना नहीं
मैंने तुझे पहचाना नहीं
मैंने तुझे पहचाना नहीं
जब देखूँ तुझको लगता है ऐसे
तू मेरे दिलका कोई टुकड़ा है जैसे
तू मेरे दिलका कोई टुकड़ा है जैसे
बाते हैं बेगानी नज़रें हैं अन्जानी
चेहरा मगर अन्जाना नहीं
मैंने तुझे पहचाना नहीं
मैंने तुझे पहचाना नहीं