anurag abhishek apni to jaise taise [chillnama - remix] şarkı sözleri
अपनी तो जैसे तैसे
थोड़ी ऐसे या वैसे
अपनी तो जैसे तैसे थोड़ी ऐसे या वैसे
कट जाएगी
आपका क्या होगा जनाब ए आली आपका क्या होगा
अपने आगे ना पीछे
ना कोई ऊपर नीचे
अपने आगे ना पीछे ना कोई ऊपर नीचे
रोने वाला
ना कोई रोने वाली जनाब ए आली आपका क्या होगा
आप भी मेरी तरह इन्सान की औलाद हैं
आप मुँह माँगी दुआ हम अनसुनी फ़रियाद है
आप भी मेरी तरह इन्सान की औलाद हैं
आप मुँह माँगी दुआ हम अनसुनी फ़रियाद है
वो जिन्हें सारा ज़माना समझे लावारिस यहाँ
आप जैसे ज़ालिमों के ज़ुल्म की ईजाद हैं
गाली हुज़ूर की तो
लगती दुआओं जैसी
गाली हुज़ूर की तो लगती दुआओं जैसी
हम दुआ भी दें तो लगे है गाली
आपका क्या होगा जनाब ए आली आपका क्या होगा