anurag abhishek dekh ke yeh roomal [remix] şarkı sözleri
आयेगी मेरी याद
जब होगा बुरा हल
आयेगी मेरी याद
जब होगा बुरा हल
आयेगी मेरी याद
जब होगा बुरा हल
आयेगी मेरी याद
जब होगा बुरा हल
तो देख के यह रूमाल
मुझे याद करना
आयेगी मेरी याद
जब होगा बुरा हल
तो देख के यह रूमाल
मुझे याद करना
आयेगी मेरी याद
दिल पूछेगा सवाल
तो देख के यह रूमाल
मुझे याद करना
बैठो मेरे पास में
तुमको अपनी बात बताती हूँ
बैठो मेरे पास में
तुमको अपनी बात बताती हूँ
तुम बिन जीना कैसा होगा
सोच के ही डर जाती हूँ
कुछ दिन तुमसे दूर रहुगा
मुश्किल हैं घबरता हूँ
दो पल तुमसे दूर रहु तो
जीते जी मर जाता हू
जब आये तुम्हे फिर
मुझसे मिलने का खायाल
जब आये तुम्हे फिर
मुझसे मिलने का खयाल् देख के ये रूमाल
मुझे याद करना
आयेगी मेरी याद
जब होगा बुरा हाल
तो देख के ये रूमाल
मुझे याद करना