anurag abhishek dosti karte nahin [remix] şarkı sözleri
दोस्ती करते नहीं
दोस्ती हो जाती है
दोस्ती बढ़ जाए तो
आशिक़ी बन जाती है
आशिक़ी बढ़ जाए तो
बंदगी बन जाती है
दोस्ती करते नहीं
दोस्ती हो जाती है
दोस्ती बढ़ जाए तो
आशिक़ी बन जाती है
आशिक़ी बढ़ जाए तो
बंदगी बन जाती है
होठों के ऊपर रुकती नहीं
पलकों के पीछे छुपती नहीं
लगती नहीं ये दिल की लगी
लग जाए तो फिर बुझती नहीं
कैसा नशा है इस प्यार का
दिल जिससे मदहोश हो जाते है
कुछ लोग गाते है झुमके
कुछ लोग खामोश हो जाते है
ये ख़ामोशी इक दिन शायरी बन जाती है
दोस्ती करते नहीं दोस्ती हो जाती है
दोस्ती बढ़ जाए तो आशिक़ी बन जाती है
आशिक़ी बढ़ जाए तो बंदगी बन जाती है