anurag abhishek jiske liye sabko chhoda [trap mix] şarkı sözleri
जिसके लिए सबको छोड़ा
उसी ने मेरे दिल को तोड़ा
जिसके लिए सबको छोड़ा
उसी ने मेरे दिल को तोड़ा
वो बेवफा
वो बेवफा
किसी और के साजन की सहेली हो गयी
तुझसे प्यारा कोई मिला
छोड़ा तुझे तो क्यू है गीला
तुझसे प्यारा कोई मिला
छोड़ा तुझे तो क्यू है गीला
मै बेवफा हा मै बेवफा
किसी और के साजन की सहेली हो गयी
जिसके लिए सबको छोड़ा
उसी ने मेरे दिल को तोड़ा
देखो क्या खुश होके
पायल को झंकारे
जल के रह जाए दिल
ऐसे करे इशारे
देखो क्या खुश होके
पायल को झंकारे
जल के रह जाए दिल
ऐसे करे इशारे
आके मेरे सितम कर
गैर के दिल मे बस्के
कैसी बेशर्मी से
बात करे हस हस के
कैसे कहु क्या हो गया
कल मेरा दिल थी जो दिलरुबा
कैसे कहु क्या हो गया
कल मेरा दिल थी जो दिलरुबा
वो बेवफा वो बेवफा
किसी ओर के साजन की सहेली हो गयी