anurag abhishek khilona jan kar tum to [remix] şarkı sözleri
खिलौना, जानकर तुम तो
खिलौना, जानकर तुम तो, मेरा दिल तोड़ जाते हो
ओ ओ मुझे इस, हाल मे किसके सहारे छोड़ जाते हो
खिलौना, जानकर तुम तो, मेरा दिल तोड़ जाते हो
तोड़ जाते हो
खुदा का वास्ता देकर मनालूं दूर हूँ लेकिन
तुम्हारा रास्ता में रोक लूँ मजबूर हूँ लेकिन
के में चल भी नही सकता हूँ और तुम दौड़ जाते हो
ओ ओ, खिलौना, जानकर तुम तो, मेरा दिल तोड़ जाते हो