anurag abhishek mera dil tera deewana [remix] şarkı sözleri
मेरा दिल तेरा दीवाना मैं तो तुझपे मरती हूँ
मेरा दिल तेरा दीवाना मैं तो तुझपे मरती हूँ
हाँ मेरा दिल तेरा दीवाना मैं तो तुझ पे मरती हूँ
सारी ये दुनिया से कह दूंगी
सारी ये दुनिया से कह दूंगी
तुझसे प्यार मैं करती हूँ
मेरा दिल तेरा दीवाना मैं तो तुझपे मरती हूँ
हाँ मेरा दिल तेरा दीवाना मैं तो तुझ पे मरती हूँ
अकेला तू है अकेली मैं हूँ
अकेले पन से जिया डरता है हाए
छुपाता क्यों है बता दे दिलबर
हुस्न पे मेरे तू भी मरता है
मदहोशी छाई है दिल पे अब तो बिलकुल होश नहीं
इसमें है तेरी भी खतायें मेरा ही सब दोश नहीं
अब तो बस मैं शाम सवेरे
तेरी आहें भरती हूँ
मेरा दिल तेरा दीवाना मैं तो तुझपे मरती हूँ
हाँ मेरा दिल तेरा दीवाना मैं तो तुझ पे मरती हूँ