anurag abhishek tu mile dil khile [super cool kumar sanu remix] şarkı sözleri
तू मिले दिल खिले
और जीने को क्या चाहिये
तू मिले दिल खिले
और जीने को क्या चाहिये
ना हो तू उदास तेरे पास पास
मैं रहूँगा ज़िन्दगी भर
ना हो तू उदास तेरे पास पास
मैं रहूँगा ज़िन्दगी भर
सारे संसार का प्यार
मैं ने तुझी में पाया
तू मिले दिल खिले
और जीने को क्या चाहिये
चँदा तुझे हो हो
देखने को निकला करता है
आइना भी ओ ओ ओ ओ
दीदार को तरसा करता है
इतनी हसीन कोई नही
इतनी हसीन कोई नही
हुस्न दोनो जहाँ का
एक तुझमे सिमट के आया
तू मिले दिल खिले
और जीने को क्या चाहिये