Anurag Abhishek

Yeh Kahan Aa Gaye Hum [Chillnama - Remix]

anurag abhishek yeh kahan aa gaye hum [chillnama - remix] şarkı sözleri

मैं और मेरी तन्हाई अक्सर ये बाते करते हैं तुम होती तो कैसा होता तुम ये कहती तुम वो कहती तुम इस बात पे हैरान होती तुम उस बात पे कितनी हँसती तुम होती तो ऐसा होता तुम होती तो वैसा होता मैं और मेरी तन्हाई अक्सर ये बाते करते हैं ये कहा आ गये हम यूँ ही साथ साथ चलते तेरी बाहों में है जानम मेरे जिस्मोजां पिघलते तेरी बाहों में है जानम मेरे जिस्मोजां पिघलते ये कहा आ गये हम यूँ ही साथ साथ चलते ये रात है या तुम्हारी ज़ूल्फेन खुली हुई हैं है चाँदनी तुम्हारी नॅज़ारो से मेरी राते धूलि हुई हैं ये चाँद है या तुम्हारा कंगन सितारे हैं या तुम्हारा आँचल हवा का झोंका है या तुम्हारे बदन की खुशबु ये पट्टियों की है सरसराहट के तुमने चुपके से कुछ कहा ये सोचता हूँ मैं कबसे गुमासूम की जबकि मुझको भी ये खबर है की तुम नहीं हो कहीं नहीं हो मगर ये दिल है की कह रहा है तुम यहीं हो यहीं कहीं हो तू बदन है मैं हूँ साया तू ना हो तो मैं कहा हूँ मुझे प्यार करने वाले तू जहा है मैं वहाँ हूँ हमें मिलना ही था हमदम इसी राह पे निकलते हमें मिलना ही था हमदम इसी राह पे निकलते ये कहा आ गये हम यूँ ही साथ साथ चलते
Sanatçı: Anurag Abhishek
Türü: Belirtilmemiş
Ajans/Yapımcı: Belirtilmemiş
Şarkı Süresi: 3:33
Toplam: kayıtlı şarkı sözü
Anurag Abhishek hakkında bilgi girilmemiş.

Fotoğrafı