anwar sohni chenab de kinare [part ii] şarkı sözleri
रब तुम्हें माफ़ करे मेरा इंसाफ़ करे
रब तुम्हें माफ़ करे मेरा इंसाफ़ करे
जख्म जुदाई वाले गहरे लगे हाये गहरे लगे
जख्म जुदाई वाले गहरे लगे हाये गहरे लगे
दिल से जुबां से घर से पहरे लगे हाये
लोगों ने सर पे लगाए हैं हज़ारों इलज़म आजा
सोनी चेनाब दे किनारे से पुकारे तेरा नाम आजा
सोनी चेनाब दे
याद में तेरी सब भूल गया है
रब की कसम रब भूल गया है
याद में तेरी सब भूल गया भूल गया है
याद में तेरी सब भूल गया भूल गया है
रब की कसम रब भूल गया है
तुझको भुलाना मेरे बस का नहीं है बस काम आजा
सोनी चेनाब दे किनारे से पुकारे तेरा नाम आजा
सोनी चेनाब दे
मेरे लबों फ़रियाद आ गयी फ़रियाद आ गयी
मेरे लबों फ़रियाद आ गयी फ़रियाद आ गयी
अल्लाह रब्बा फिर से याद आ गयी हाये
दिल को तड़पने से आया था अब्ही तो आराम आजा
सोनी चेनाब दे
सोनी चेनाब दे किनारे से पुकारे तेरा नाम आजा
सोनी चेनाब दे
आ आ आ आ आ आ
जीना मरना है साथ मेहबूब के हाये मेहबूब के
जीना मरना है साथ मेहबूब के हाये मेहबूब के
बिछड़े ना हम मिल गए डूब के दुनिया में आशिकों की यही आंज़म आजा

