arjuna harjai shamil hoon şarkı sözleri
शामिल हूँ हर जगह
पर खुद में हूँ नही
वाक़िफ़ हूँ
शायद हूँ तुझमे कहीं
अंधेरो से पूछो
देखा होगा मुझे
परछाइयों में कहीं
आवाज़ों से पूछो
सुना होगा मुझे
खामोशियों में कहीं
हूँ सामने मैं तेरे
फिर नज़र में क्यू नही भरा
क्या बादलों ने ढ़क दिया है मुझे भी
सूरज की तरह
मैं यहाँ हूँ
हर लम्हा तेरे साथ हूँ
हर लम्हा तेरे पास हूँ
हर लम्हा तुझमे ही बसा
मैं यहाँ हूँ
हर लम्हा तेरे साथ हूँ
हर लम्हा तेरे पास हूँ
तुझमे ही बसा
एक बार तो देख ले
या फिर महसूस कर
हर लम्हा तेरे साथ हूँ
हर लम्हा तेरे पास हूँ
हर लम्हा तुझमे ही बसा
मैं यहाँ हूँ
हर लम्हा तेरे साथ हूँ
हर लम्हा तेरे पास हूँ
तुझमे ही बसा
अंधेरो से पूछो
देखा होगा मुझे
परछाइयों में कहीं
आवाज़ों से पूछो
सुना होगा मुझे
खामोशियों में कहीं
खामोशियों में कहीं
हो हो हो हो

