ash king aaur main khush hoon [lofi] şarkı sözleri
मेरे हाथ में है छुअन मुलायम
तेरे हाथ की और मैं खुश हूँ
मेरे ख्वाब में
हिस्सेदारियां है तेरे ख्वाब की
और मैं खुश हूँ
दर्द को छोड़ के आ रहे हैं
हम ख़ुशी के शहर जा रहे हैं
तेज़ धुप है
पर कमी नहीं है हमको छाओं की
और मैं और मैं खुश हूँ
बस प्यार से चल जायेंगा
खर्चा हमारा खर्चा हमारा
जो भी मिले मिल बाँट के
दोनों कर लेंगे गुज़ारा
ये निशानियाँ
है नयी कहानी की शुरुआत की
और मैं खुश हूँ
मेरे ख्वाब में
हिस्सेदारियां है तेरे ख्वाब की
और मैं और मैं खुश हूँ औ औ
और मैं खुश हूँ औ औ
Suitcase में हमने है बाँधा
सामान कम अरमान ज्यादा
लम्बे सफ़र का है इरादा
खाने के लिए
बाकि रोटियां है कुछ कल रात की
और मैं खुश हूँ
मेरे ख्वाब में
हिस्सेदारियां है तेरे ख्वाब की
और मैं खुश हूँ
दर्द को छोड़ के आ रहे हैं
हम ख़ुशी के शहर जा रहे हैं
तेज़ धुप है
पर कमी नहीं है हमको छाओं की
और मैं और मैं खुश हूँ
औ औ औ
और मैं खुश हूँ औ