asha bhosle aa gaya sapna koyee şarkı sözleri
आ गया सपना कोई सच बनके
मिल गए सारे सुख जीवन के
तुम जो मिल गए तो
ज़माना मिल गया
मुझको जीने का
एक बहाना मिल गया
आ गया सपना
कोई सच बनके आ गया
दम दम डिम डिम धक डिम डिम
दम दम डिम डिम धक डिम डिम
ला ला ला ला
दम दम डिम डिम धक डिम डिम
दम दम डिम डिम धक डिम डिम
ला ला ला ला
हाथ नहीं पैर नहीं फिर भी चले
बस हो जो अपने ज़माना जले
बोलो मुन्नी बोलो क्या है
बोलो मुन्नी बोलो रानी बोलो क्या है
वो हैं पैसा
पानी में ने भीगे
शोले में न जले
बातें नहीं बातें न तो कटे कटे
बोलो मम्मी बोलो पापा
बोलो मम्मी बोलो पापा क्या है
वो हैं छाया
ऐसे चमके नैना तेरे
दूर हुए मेरे मन के अंधेरे
ऐसे चमके नैना तेरे
दूर हुए मेरे मन के अंधेरे
बाहों में दुनिया आई
मिल गई मुझे खुदाई
ज़िंदगी मुझे अब कुछ ना चाहिए
बाहों में दुनिया आई
मिल गई मुझे खुदाई
ज़िंदगी मुझे अब कुछ ना चाहिए
थकान मिटाए तेरी मुस्कानें
आ गया सपना कोई सच बनके
मिल गए सारे सुख जीवन के
दिखलाने को अपना नज़ारा
मुझको ज़मीन पर रब ने उतारा
दिखलाने को अपना नज़ारा
मुझको ज़मीन पर रब ने उतारा
चुंबक तेरी चितवन में
नृत्य तेरे नैनन में
मैं ना कर सकी
तू करेगी वो
चुंबक तेरी चितवन में
नृत्य तेरे नैनन में
मैं ना कर सकी
तू करेगी वो
आयी हैं तू दो दिलों को मिलाने
आ गया सपना कोई सच बनके
मिल गए सारे सुख जीवन के
तुम जो मिल गए तो
ज़माना मिल गया
मुझको जीने का
एक बहाना मिल गया
आ गया सपना कोई सच बनके
आ गया