asha bhosle aaiye padhariye şarkı sözleri
आईये पधारिये
आईये पधारिये
आईये पधारिये
आईये पधारिये
ये देखो
शिव और पार्वती की शादी
अरे जैसे हर लड़के की शादी
जैसे हर लड़की की शादी
जैसे हर लड़की की शादी
आयी बात समझ में आयी
आईये पधारिये
आईये पधारिये
आईये पधारिये
आईये पधारिये
देखो अब कैलाश के ऊपर
शिव और पार्वती बैठे है
आँखे प्यार भरे दो प्याले
जिनको तरसे दुनिया वाले
आयी बात समझ में आयी
लेकिन यहाँ अब नीचे देखो
शिव के यहाँ भगत रावण को
जिसने अपने शीश उठाये
ऊँचे पर्वत के आसन को
ऊँचे पर्वत के आसन को
आयी बात समझ में उम् हु
आईये पधारिये
आईये पधारिये
आईये पधारिये
आईये पधारिये
देखो रूप यह पार्वती का
दूसरा नाम है जिसका दुर्गा
जग का कष्ठ पिया पल भर में
रित्य को नष्ट किया पल भर में श्ह्ह्ह अरे बाप रे
आयी बात समझ में आयी तो
आईये पधारिये
आईये पधारिये
आईये पधारिये
आईये पधारिये
पर दुर्गा का खोफ देख कर
बढे शांत करने को शंकर
लगे लुभाने नर्तक बनकर कैसे ऐसे
आयी बात समझ में आयी तो
आईये पधारिये
आईये पधारिये
आईये पधारिये
आईये पधारिये
मूरख देखो इधर क्या है
शिवजी का ये रूप नया है
ओर खोपड़ी पलके भारी समझा पुरुष जो देखी नारी
हा हा हा हा हा हा
लाख हसो पर ये मत भूलो
शिव ने अपनी ही शक्ति को जब नारी के रूप मे ढाला
तुम पुरुषो ने होश संभाला
आई बात साँझ मे आई तो
आईये पधारिये
आईये पधारिये
आईये पधारिये
आईये पधारिये