asha bhosle aaiye shauk se kahiye şarkı sözleri
हम्म हम्म हम्म हम्म म्म् म्म् हम्म हम्म हम्म हम्म
आइए शौक़ से कहिए
हम्म आइए शौक से कहिए
कहिये ना है कोई काम
अजी काम वाम में क्या रखा है हम तो हैं आपके गुलाम
आइए बैठिये कहिये, क्या है जी आपका नाम
अजी नाम वाम में क्या रखा है हम तो हैं आपके गुलाम
आइए शौक़ से कहिए
By God आपका तो अन्दाज़ है बड़ा प्यारा
कमरे में आप क्या आए नक्शा बदल गया सारा
मैं भी यही सोचती मिले ना मिले मौक़ा फिर ये दोबारा
एक दो घड़ी मिले तो सबकी ख़िदमत करते जाइए
तो आइए बैठिये कहिये, क्या है जी आपका नाम
अजी नाम वाम में क्या रखा है हम तो हैं आपके गुलाम
आइए शौक़ से कहिए
कोई देखो आ रहा है ठहरो उधर नज़र कर लो
हम अपना मुँह इधर कर लें तुम अपना मुँह उधर कर लो
छुप नहीं सकोगे dear सुन्दर मुखड़ा तुम चाहे जिधर कर लो
Time आपने ग़लत चुना है कोशिश मत फ़रमाइए
टुकुर, आइए शौक़ से कहिए, कहिये ना है कोई काम
अजी काम वाम को गोली मारो हम तो हैं आपके गुलाम