asha bhosle aaj koi pyar se şarkı sözleri
आज कोई प्यार से दिल की बातें कह गया हाए
मैं तो आगे बढ़ गयी
पीछे ज़माना रह गया हाए राम
आज कोई प्यार से
चिरकर पत्थर का सीना झूमकर झरना बहा
जिसमे एक तूफान था सौ करवटे लेता हुआ
आज मौजों की रवानी में किनारा बह गया
हाए इक किनारा बह गया
मैं तो आगे बढ़ गयी
पीछे ज़माना रह गया हाए राम
आज कोई प्यार से दिल की बातें कह गया हाए
आज कोई प्यार से
उनके होठों पर हसीं
हाए खिलके जब लहरा गयी
वो भी कुछ घबरा गये
मैं भी कुछ शर्मा गयी
वो भी कुछ घबरा गये
मैं भी कुछ शर्मा गयी
कुछ नही कहते हुए भी
कोई सब कुछ कह गया
हाए कोई सब कुछ कह गया
मैं तो आगे बढ़ गयी
पीछे ज़माना रह गया हाए राम
आज कोई प्यार से दिल की बातें कह गया हाए राम
आज कोई प्यार से