asha bhosle aao huzoor tumko kismat şarkı sözleri
तो उसकी पायदान नंबर तेरा पर
एक अरसे के बाद ओ पी नय्यर के
संगीत मै फिर उभर आती है
शमशाद बेगम कि आवाज
फिल्म किस्मत मै आशा भोसले के साथ
कजरा मुहब्बत वाला अँखियों में ऐसा डाला
कजरे ने ले ली मेरी जान
हाय रे मैं तेरे क़ुरबान
दुनिया है मेरे पीछे लेकिन मैं तेरे पीछे
अपना बना ले मेरी जान
हाय रे मैं तेरे कुर्बान
मोटर ना बंगला माँगूँ झुमका ना हार माँगूँ
मोटर ना बंगला माँगूँ झुमका ना हार माँगूँ
दिल को चलाने वाले दिल का क़रार माँगूँ
सइयां बेदर्दी मेरे थोड़ा सा प्यार माँगूँ
सइयां बेदर्दी मेरे थोड़ा सा प्यार माँगूँ
किस्मत बना दे मेरी दुनिया बसादे मेरी
कर ले सगाई मेरी जान
हाय रे मैं तेरे कुर्बान
और इसके बाद शमशाद बेगम चली गयी
रिटायर्ड होकार फिल्मो से दूर
मगर बेहेनों और भाइयों
हमारी यादों मै उनकी आवाज सदा बसी ही रहेगी
अच्छा वैसे फिल्म किस्मत मै
आशा भोसले का एक दिल लुभाता एक सोलो गीत भी तो था
तो चले उसी के साथ कुछ देर के लिये छाव मै
आओ हुज़ूर तुमको सितारों में ले चलूँ
दिल झूम जाए ऐसी बहारों में ले चलूँ
आओ हुज़ूर आओ
हमराज़ हमख़याल तो हो हमनज़र बनो
तय होगा ज़िंदगी का सफ़र हमसफ़र बनो
आ हा हा ओ ओ हो हो हो
आ हा आ हा हा ओ हो हो
चाहत के उजले उजले नज़ारों में ले चलूँ
दिल झूम जाए ऐसी बहारों में ले चलूँ
आओ हुज़ूर आओ
अरे भाई साथ साथ चलनेका एक और गीत
उस साल वार्षिक संगीत श्रेणी पार भी था