asha bhosle aao huzoor tumko [trap mix 1] şarkı sözleri
हमसे रौशन हैं चाँद और तारे
हमको दमन समझिये गैरत का
उठ गए हम अगर ज़माने से
नाम मिट जाएगा मोहब्बत का
दिल है नाजुक कली से फूलों से
ये ना टूटे ख़याल रखिएगा
और अगर आप से ये टूट गया
जान-ए-जां इतना ही समझिएगा
फिर कोई बावरी मोहब्बत की
अपनी जुल्फ़ें नहीं संवारेगी
आरती फिर किसी कन्हैया की
कोई राधा नहीं उतारेगी
आओ हुज़ूर तुमको सितारों में ले चलूँ
दिल झूम जाए ऐसी बहारों में ले चलूँ
आओ हुज़ूर तुमको सितारों में ले चलूँ
दिल झूम जाए ऐसी बहारों में ले चलूँ
आओ हुज़ूर आओ
आओ आओ
हमराज़ हमख़याल तो हो हमनज़र बनो
तय होगा ज़िन्दगी का सफ़र हमसफ़र बनो
हमराज़ हमख़याल तो हो हमनज़र बनो
तय होगा ज़िन्दगी का सफ़र हमसफ़र बनो
चाहत के उजले उजले नज़ारों में ले चलूँ
दिल झूम जाए ऐसी बहारों में ले चलूँ
आओ हुज़ूर आओ
आओ आओ