asha bhosle aap aaye to tashrif laye şarkı sözleri
आप आए जो तशरीफ़ लाए यहा
आप आए जो तशरीफ़ लाए यहा
हम भी तकरी का पूरा ख़याल करेंगे
आपकी हर खुशी के लिए मेहर्बा
आपकी हर खुशी के लिए मेहर्बा
आज घुंघरू हमारे कमाल करेंगे
आप आए जो तशरीफ़ लाए यहा
हम भी तकरी का पूरा ख़याल करेंगे
चिलमनों की ओट से मेरा हुस्न जो दिखा
आशिको ने खत लिखा के सामने तो आइए
हम जो आए सामने सभी के होश उड़ गये
कितने सूली चढ़ गये तो क्या करे बताइए
दोष सारा जवानी का है
दोष सारा जवानी का है
वरना हम क्यू किसी का ये हाल करेंगे
आप आए जो तशरीफ़ लाए यहा
हम भी तकरी का पूरा ख़याल करेंगे
नाज़ क्यू ना हो हमे हम किसी भी ढंग से
अपने रूप रंग से जो सब के काम आ गये
हमसे तो यहा कभी किसी को आस जब लगी
किसी को प्यास जब लगी तो बनके जाम आ गये
प्यास दिल की बुझा लीजिए
प्यास दिल की बुझा लीजिए
आपसे हम ना हम कोई सवाल करेंगे
आप आए जो तशरीफ़ लाए यहा
आप आए जो तशरीफ़ लाए यहा
हम भी तकरी का पूरा ख़याल करेंगे
आपकी हर खुशी के लिए मेहर्बा
आपकी हर खुशी के लिए मेहर्बा
आज घुंघरू हमारे कमाल करेंगे
आप आए जो तशरीफ़ लाए यहा
हम भी तकरी का पूरा ख़याल करेंगे