asha bhosle aap ke kamre mein [lofi] şarkı sözleri
आपके कमरे में कोई रहता है त रर रारा
हम नहीं कहते ज़माना कहता है त रर रारा
आपके कमरे में कोई रहता है त रर रारा
हम नहीं कहते ज़माना कहता है त रर रारा
आपके कमरे में कोई रहता है
हम आज उधर से निकले तो, बड़े इंतजाम से
गिरा रहा था कोई परदा, हाय सरे शाम से
उधर आपकी photo से, सजी दीवार पे
पड़ा हुआ था एक साया, बड़े आराम से
आपके कमरे में कोई रहता है
मगर एक दिन मैं गुज़री गली में सरकार की
तभी से चलती दिल पे हाय तलवार सी
दबी-दबी हल्की-हल्की हँसी की अदाओ में
मचल रही किसी चूड़ी की हाय झंकार सी
यह न समझो कोई ग़ाफ़िल रहता है
हम नहीं कहते ज़माना कहता है त रर रारा
आपके न न आपके
न न आपके कमरे में कोई रहता है
अगर मैं कहूँ जो देखा नहीं था वह कोई ख़्वाब
पड़ा था tableपे चश्मा वह किसका जनाब
गोरे गले में वह मफ़लर था किस हसीन का
ज़रा हाथ दिल पर रख कर दीजिए जवाब
आपके कमरे में कोई रहता है
दिल मिल गये तो हम खिल गये
के दिल दिल मिले जहाँ में कभू कभू
अरे हाँ हाँ, अरे हाँ हाँ
अरे हाँ हाँ, अरे हाँ हाँ
दिल मिल गये तो हम खिल गये
के दिल दिल मिले जहाँ में कभू कभू
अरे हाँ हाँ, अरे हाँ हाँ
अरे हाँ हाँ, अरे हाँ हाँ
यारो के लिया हा
है मेरी दुआ हा
आ जाए वो दिन, गले मिलके बीते जवानी
तुमको भी मिले हा
दिन बहार का हा
रात बहार की, यूँही झूमे यह ज़िंदगानी
दिल मिल गये तो हम खिल गये
के दिल दिल मिले जहाँ में कभू कभू
अरे हाँ हाँ, अरे हाँ हाँ
अरे हाँ हाँ, अरे हाँ हाँ