asha bhosle aapni ankhon ke jharokon mein şarkı sözleri
ओ ओ ओ
ओ ओ ओ आ आ आ
अपनी आँखों के जरोखो में बिठा लो मुझको
अपनी आँखों के जरोखो में बिठा लो मुझको
या किसी और तरह अपना बना लो मुझको
अपनी आँखों के जरोखो में बिठा लो मुझको
लड़खड़ाता हुआ आया हु बड़ी दूर से मैं
लड़खड़ाता हुआ आया हु बड़ी दूर से मैं
अपनी काबिल जो समझते हो तो संभालो मुझको
अपनी आँखों के जरोखो में बिठा लो मुझको
या किसी और तरह अपना बना लो मुझको
अपनी आँखों के झरोखो में बिठा लो मुझको
ला ला ला ला ला
लला
ओहो
ला ला ला ला ला
आहा
ओहो
ला ला ला ला ला ला
आहा
ओहो
ला ला ला ला ला
ओहो
आहा
बेखुदी आज मुझे लेके मुझे वहा आयी है
बेखुदी आज मुझे लेके मुझे वहा आयी है
ला सके तुम न जहा मेरे खयालो मुझको
अपनी आँखों के झरोखो में बिठा लो मुझको (आ आ आ)
या किसी और तरह अपना बना लो मुझको
अपनी आँखों के झरोखो में बिठा लो मुझको (आ आ आ)
रौशनी याद दिलाती है गमे दुनिया की
रौशनी याद दिलाती है गमे दुनिया की
अपनी जुल्फों के अंधेरे में छुपा लो मुझको
अपनी आँखों के झरोखो में बिठा लो मुझको
या किसी और तरह अपना बना लो मुझको
अपनी आँखों के झरोखो में बिठा लो मुझको (हम्म हम्म)
अपनी आँखों के झरोखो में बिठा लो मुझको (हम्म हम्म)