asha bhosle aapse dil mila ho şarkı sözleri
ओ आपसे दिल मिला हो आपका हो गया
आपसे मिलके यु मेरा दिल क्या से क्या हो गया
हे आपसे दिल मिला हो आपका हो गया
आपसे मिलके यु मेरा दिल क्या से क्या हो गया
आँखों ही आँखों में बातों ही बातों में
न जाने कैसे खो गया
आँखों ही आँखों में बातों ही बातों में
न जाने कैसे खो गया होहोहोहो
बरसो सम्भाला जो नाज़ो से पला जो
दिल तेरा हो गया
हो गया ये भला या बुरा हो गया
आपसे मिलके यु मेरा दिल क्या से क्या हो गया
जीवन की राहों में तेरी ही बाहों में
अब जीना मरना है यहाँ होहो
जीवन की राहों में तेरी ही बाहों में
अब जीना मरना है यहाँ होहो
ये साथ छूटे न ये प्यार टूटे न
मरके भी जाने जा
दिल की तकदीर का होहो फैसला हो गया
हो आपसे मिलके यु मेरा दिल क्या से क्या हो गया
आपसे दिल मिला हो आपका हो गया (आपसे दिल मिला हो आपका हो गया)
आपसे मिलके यु मेरा दिल क्या से क्या हो गया (आपसे मिलके यु मेरा दिल क्या से क्या हो गया)
क्या से क्या हो गया (क्या से क्या हो गया)
क्या से क्या हो गया (क्या से क्या हो गया)
क्या से क्या हो गया (क्या से क्या हो गया)