asha bhosle ab do dilon ki mushkil aasan şarkı sözleri
अब दो दिलो की मुस्किल आसान हो गयी है
दुनिया को मोहब्बत की पहचान हो गयी है
अब प्यार की हर मंज़िल आसान हो गयी है
आपस मे दो दिलो की पहचान हो गयी है
अब दो दिलो की मुस्किल
इस रास्ते से गुजरा एक दिल कोई बेचारा
ना जाने किस अदा से तुमने उसे पुकारा
ऐसा किया इसरा कुछ सोच कर बेचारा
वो हो गया तुम्हारा
दुनिया भी देख कर ये हैरान हो गयी है
आपस मे दो दिलो की पहचान हो गयी है
अब दो दिलो की मुस्किल
कब से तुम्हारी खातिर हम रह मे पड़े थे
एक रोज़ फिर ये देखा तुम सामने खड़े थे
ऐसी नज़र मिलाई दुनिया मुझे भुलाई
कुच्छ सोच भी ना पाई
जसीए के रूह मेरी बेजान हो गयी है
आपस मे दो दिलो की पहचान हो गयी है
अब दो दिलो की मुस्किल
मिलना था जिनको अब वो दीवाने मिल गये है
तेरे दोस्तो से मेरे अफ़साने मिल गये है
अब एक ही कहानी अब एक ही फसाना
अब एक ही तराना
दो जिस्मा तो है लेकिन एक जान हो गयी है
आपस मे दो दिलो की पहचान हो गयी है
अब दो दिलो की मुस्किल आसान हो गयी है
दुनिया को मोहब्बत की पहचान हो गयी है
अब दो दिलो की मुस्किल