asha bhosle ab kahan jayenge [happy] şarkı sözleri
अब कहाँ जाएँगे हम दूर तुझसे ए सनम
तेरी बाहों में सिमट कर तेरे कदमों से लिपट कर
जान दे देंगे ये हम अब कहाँ जाएँगे हम
दूर तुझसे ए सनम तेरी बाहों में सिमट कर
तेरे कदमों से लिपट कर जान दे देंगे ये हम
अब कहाँ जाएँगे हम दूर तुझसे ए सनम
तुझसे जो दूरी रहेगी अगर ये मजबूरी रहेगी
ज़िंदगी अधूरी रहेगी
न दुरी रहेगी न मज़बूरी रहेगी
और ज़िंदगी अधूरी नहीं पूरी रहेगी
सच
साथ हम मिलके चलेंगे(ला ला ला)
कारवाँ दिल के चलेंगे आसमानो से परे
जाके मंज़िल से मिलेंगे बस यू ही दिल पे रहे
तेरी नज़रों का करम तेरी बाहों में सिमट कर
तेरे कदमों से लिपट कर जान दे देंगे ये हम
अब कहाँ जाएँगे हम दूर तुझसे ए सनम
अब कहाँ जाएँगे हम दूर तुझसे ए सनम
तेरी बाहों में सिमट कर तेरे कदमों से लिपट कर
जान दे देंगे ये हम अब कहाँ जाएँगे हम
दूर तुझसे ए सनम
अब तो हसरत है ये मेरी आशियाँ तेरे लिए हो
गुलिस्ता तेरे लिए हो
गुलिस्ता और आशिया तो मेरा होगा
मगर मालिक तुम रहोगे सिर्फ तुम
अच्छा
गुलिस्ता की है बात क्या(आ आ आ)
वादियाँ तेरे लिए हो ये ज़मी तो ज़मी क्या (आ आ आ)
आस्मा तेरे लिए हो होने ना देंगे कभी
तुझपे दुनिया के सितम तेरी बाहों में सिमट कर
तेरे कदमों से लिपट कर जान दे देंगे ये हम
अब कहाँ जाएँगे हम दूर तुझसे ए सनम(अब कहाँ जाएँगे हम दूर तुझसे ए सनम)
तेरी बाहों में सिमट कर(तेरी बाहों में सिमट कर )
तेरे कदमों से लिपट कर(तेरे कदमों से लिपट कर)
जान दे देंगे ये हम अब कहाँ जाएँगे हम(जान दे देंगे ये हम अब कहाँ जाएँगे हम)
दूर तुझसे ए सनम
ला ला ला ला ला ला(हम्म हम्म हम हम्म हम)