asha bhosle aji chale aao [film] şarkı sözleri
ये भी film हलाकू का गीत था ओर ये भी जो आप अब सुनेगे
अजी चले आओ अजी चले आओ
तुम्हें आँखों ने दिल में बुलाया
अब तोह समझ जाओ
अब तोह समझ जाओ
क्यों निगाहो ने पर्दा गिराया
अजी चले आओ
दिल में उठती हैं कैसी उमंगें
तुमसे कानों में कहना पड़ेगा (गा)
दिल में उठती हैं कैसी उमंगें
तुमसे कानों में कहना पड़ेगा
शर्त सुन लो शर्त सुन लो (शर्त सुन लो शर्त सुन लो)
मगर मेरे दिलबर (मगर मेरे दिलबर)
आके दिल में ही रहना पड़ेगा
जरा मुस्कराओ जरा मुस्कराओ
मेरी नजरो ने दामन बिछाया है
अजी चले आओ अजी चले आओ
तुम्हें आँखों ने दिल में बुलाया
अजी चले आओ