asha bhosle aji chale aao şarkı sözleri

अजी चले आओ अजी चले आओ तुम्हें आँखों ने दिल में बुलाया है अब तो समझ जाओ अब तो समझ जाओ क्यूँ निगाहों ने परदा गिराया है अजी चले आओ दिल में उठती हैं कैसी उमंगें तुमसे कानों में कहना पड़ेगा आ दिल में उठती हैं कैसी उमंगें तुमसे कानों में कहना पड़ेगा शर्त सुन लो शर्त सुन लो मगर मेरे दिलबर आ के दिल में ही रहना पड़ेगा ज़रा मुस्कराओ ज़रा मुस्कराओ मेरी नज़रों ने दामन बिछाया है अजी चले आओ अजी चले आओ तुम्हें आँखों ने दिल में बुलाया है अजी चले आओ रंग मौसम के हम भी तो देखें ये लगी क्या है हम भी तो जानें रंग मौसम के हम भी तो देखें ये लगी क्या है हम भी तो जानें दिल तो यूँ भी दिल तो यूँ भीधड़कता है लेकिन ज़िन्दगी क्या है हम भी तो जानें हमें भी बताओ हमें भी बताओ चाँद किसके लिए मुस्कराया अजी चले आओ अजी चले आओ तुम्हें आँखों ने दिल में बुलाया है अजी चले आओ रात को हमसे तारों ने पूछा पास रह के भी क्यूँ दूर हैं वो रात को हमसे तारों ने पूछा पास रह के भी क्यूँ दूर हैं वो आग उनकी आग उनकी लगाई हुई है बन रहे हैं कि मजबूर हैं वो हमें ना बनाओ हमें ना बनाओ हमने तुमको तो अपना बनाया अजी चले आओ अजी चले आओ तुम्हें आँखों ने दिल में बुलाया है अजी चले आओ
Sanatçı: Asha Bhosle
Türü: Belirtilmemiş
Ajans/Yapımcı: Belirtilmemiş
Şarkı Süresi: 4:26
Toplam: kayıtlı şarkı sözü
Asha Bhosle hakkında bilgi girilmemiş.

Fotoğrafı