asha bhosle aji thahro zara dekho şarkı sözleri

अजी ठहरो ज़रा देखो कुछ सोचो ज़रा समझो अजी ठहरो ज़रा देखो कुछ सोचो ज़रा समझो हम तो मर जाएँगे ले के तेरा नाम टूट गया जब दिल तो जीने से क्या काम हम तो चले जो कहा-सुना हो माफ़ कर देना ओ जाते हो जाने जाना आखिरी सलाम लेते जाना हमको वहाँ ना बुलाना आखिरी सलाम लेते जाना जाते हो जाने जाना प्यार न जाने पापी दुनिया, तो आ चल कर यारा रेल की पटरी पर सो जाएँ, मिल जाए छुटकारा जल्दी कर मेरी जाँ तू, जल्दी कर मेरी जाँ तू अजी सुनिए ज़रा सुनिए ऐसे नादाँ मत बनिए ओ हम तो काट जाएँगे अब गाड़ी के नीचे वो आने वाली है दो घंटे के पीछे ऐसा है तो हाथ लगाकर हमको उठाना तो लेटे रहिए मौसन है सुहाना आखिरी सलाम लेते जाना जाते हो जाने जाना जाते हो जाने जाना प्यार हमारा सच है कितना, दिखला दें हम दोनों तेल छिड़क कर आग लगा लें, जल जाएँ हम दोनों जल्दी कर मेरी जाँ तू, जल्दी कर मेरी जाँ तू अजी दो पल रुक जाना के हँसेगा ये ज़माना ओ हमने तो कर ली है, जलने की तैय्यारी डब्बे में पानी था, तेल नहीं था प्यारी माचिस में भी आग नहीं है कैसा ज़माना तो लाइटर से काम चलाना आखिरी सलाम लेते जाना जाते हो जाने जाना आखिरी सलाम लेते जाना जाते हो जाने जाना इधर आओ बतलाएँ हम जानेमन तुम्हें जान देने के लाखों जतन हमें शौक मरने का कब है सनम बस इक बार कह दो तुम्हारे हैं हम हम उनके नहीं जिनकी आदत बुरी मगर अब तो चोरी से तौबा मेरी अब तौबा मेरी तौबा तौबा तौबा मेरी तौबा ऐसा है तो फिर जाने जाना प्यार का सलाम लेते जाना हमको भी यार न भूलाना यार का सलाम लेते जाना ऐसा है तो फिर जाने जाना प्यार का सलाम लेते जाना
Sanatçı: Asha Bhosle
Türü: Belirtilmemiş
Ajans/Yapımcı: Belirtilmemiş
Şarkı Süresi: 6:27
Toplam: kayıtlı şarkı sözü
Asha Bhosle hakkında bilgi girilmemiş.

Fotoğrafı