asha bhosle allah kare chham se şarkı sözleri
अल्लाह करे छम से कोई
बात हो जाये सनम
अल्लाह करे छम से कोई
बात हो जाये सनम
ओ सनम मेरे सनम
ओ सनम मेरे सनम
तेरे मेरे दिल की मुलाकात
हो जाये सनम
ओ सनम मेरे सनम
ओ सनम मेरे सनम
लगता हैं तेरा गुस्सा भी प्यारा
मुझको तेरे इस गुस्से ने मारा
लगता हैं तेरा गुस्सा भी प्यारा
मुझको तेरे इस गुस्से ने मारा
वल्ले वल्ले यार वई वई
वल्ले वल्ले यार वई वई
क्या हो जो प्यार तेरे साथ हो जाये सनम
ओ सनम मेरे सनम
ओ सनम मेरे सनम
अल्लाह करे अल्लाह करे
अल्लाह करे छम से कोई
बात हो जाये सनम
ओ सनम मेरे सनम
ओ सनम मेरे सनम
शर्मा के घबरा के में सिमट जाऊं
बिजली के डर से तुझसे लिपट जाऊं
शर्मा के घबरा के में सिमट जाऊं
बिजली के डर से तुझसे लिपट जाऊं
वल्ले वल्ले यार वई वई
लोशे लोशे यार वई वई
ऐसे मोसम में जो बरसात
हो जाये सनम
ओ सनम मेरे सनम
ओ सनम मेरे सनम
अल्लाह करे अल्लाह करे
अल्लाह करे छम से कोई
बात हो जाये सनम
ओ सनम मेरे सनम
ओ सनम मेरे सनम
मंज़ूर दुनिया भर की सज़ाये
दिन रात मांगू रब से दुआए
मंज़ूर दुनिया भर की सज़ाये
दिन रात मांगू रब से दुआए
वल्ले वल्ले यार वई वई
वल्ले वल्ले यार वई वई
मेरे हाथों में तेरा हाथ हो जाये सनम
ओ सनम मेरे सनम
ओ सनम मेरे सनम
अल्लाह करे अल्लाह करे
अल्लाह करे छम से कोई
बात हो जाये सनम
ओ सनम मेरे सनम
ओ सनम मेरे सनम
तेरे मेरे दिल की मुलाकात हो जाये सनम
ओ सनम मेरे सनम
ओ सनम मेरे सनम