asha bhosle are meri sawa lakh ki nathni şarkı sözleri
अरे मेरी सवा लाख की
उई माँ
अरे मेरी सवा लाख की
नथनी लुट गयी तेरी नगरिया में
हो राजा तेरी नारिया में
मेरा हुआ बड़ा नुकसान
हाय हाय छोटी उमरिया में
हाय हाय छोटी उमरिया में
अरे चोर लुटेरों से भरी पड़ी है
राजा तेरी राजधानी
अरे जाल बिछाकर मछली पकड़ते है
फिर करते मनमानी
अरे हाय आधी रात को
उई माँ
अरे हाय आधी रात को
डाका पड़ गया मेरी कुठरिया में
हो राजा मेरी कुठरिया में
मेरा हुआ बड़ा नुकसान
हाय हाय
छोटी उमरिया में
हाय हाय छोटी उमरिया में
अरे कहने लगा परदेशी कुवारा
के घर में नहीं है लुगाई
अरे बड़ी दया मुझे उस पर आई
कर ली मैंने सगाई
अरे मुझे ठग गया
उई माँ
अरे मुझे ठग गया
एक लफंगा रे हाय गहरी निंदरिया में
हो राजा गहरी निंदरिया में
मेरा हुआ बड़ा नुकसान
हाय हाय
छोटी उमरिया में
हाय हाय छोटी उमरिया में
अरे पहली बार मेरी बिजली चमकी
बदन की हर नस नस में
अरे कल वो हुआ जो कभी न हुआ था
पिछले सोलह बरस में
अरे देखो लग गया
उई माँ
अरे देखो लग गया रे
इक दाग आज मेरी कोरी चुनरिया में
हो राजा कोरी चुनरिया में
मेरा हुआ बड़ा नुकसान
हाय हाय
छोटी उमरिया में हाय हाय