asha bhosle aye dil aye nadaan şarkı sözleri
आए दिल आए नादान
आए दिल आए नादान
लाख बहारें आई फिर भी नागरी तेरी वीरान
आए दिल आए नादान
कितने ही खाब देखे, तारों की रोशनी में
इतने करीब आए छ्होटी से जिंदगी में
कितने ख़याल बुनकर, इक जाल सा बनाया
भूले से कोई पांच्ची लेकिन इधर ना आया
आए दिल आए नादान
लाख बहारें आई फिर भी नागरी तेरी वीरान
आए दिल आए नादान
रह रहके इक ताससवूर तुझको सता रहा है
तू घूम को खा रहा है, घूम तुझको खा रहा है
तू आप ही ना जाने किसकी तुझे लगान है
तू जिसमे जल रहा है वो कौन सी अगन है
आए दिल आए नादान
लाख बहारें आई फिर भी नागरी तेरी वीरान
आए दिल आए नादान
एब्ब तक जो है अधूरी, तसबीर कब बनेगी
महबूब कब मिलेगा, तकदीर कब बनेगी
मायूसी की बदली घिर घिरके च्छा रही है
उम्मीद इक झूला फिर भी झूला रही है
आए दिल आए नादान
लाख बहारें आई फिर भी नागरी तेरी वीरान
आए दिल आए नादान, आए दिल आए नादान