asha bhosle bade anari seedhe sadhe şarkı sözleri
बड़े अनाड़ी सीधे साधे हो सनम तुम
भोले भाले खड़े सड़े क्या सोच रहे हो
दीवाने हो दीवाने
बड़े अनाड़ी सीधे साधे हो सनम तुम
भोले भाले खड़े सड़े क्या सोच रहे हो
दीवाने हो दीवाने
बैठे बैठो गरम गरम सांसो का मतलब समझाऊँ अहह अहह
बैठे बैठो गरम गरम सांसो का मतलब समझाऊँ
रुप रंग से कैसे खेला जाता हैं ये सिखलाऊ
तन्हाई में भी तुम हमसे बेगाने हो
आओ ना
बड़े अनाड़ी सीधे साधे हो सनम तुम
भोले भाले खड़े सड़े क्या सोच रहे हो
दीवाने हो दीवाने
बड़े अनाड़ी सीधे साधे हो सनम तुम
भोले भाले खड़े सड़े क्या सोच रहे हो
दीवाने हो आओ ना
कहां कभी गालों पे जुलफ़ों को लहराते देखा हैं
बोलो ना देखा हैं कभी
कहां कभी गालों पे जुलफ़ों को लहराते देखा हैं
अंगारों की पेच पे नागिन को बलखाते देखा हैं
कुछ तो समझों ऐसे भी क्या अंजाने हो
आओ ना
बड़े अनाड़ी सीधे साधे हो सनम तुम
भोले भाले खड़े सड़े क्या सोच रहे हो
दीवाने हो दीवाने