asha bhosle baithe hai kya uske paas [lofi flip] şarkı sözleri
ला ला बैठे है क्या उस के पास
आइना मुझ सा नहीं
मेरी तरफ देखिये
ला ला ला
मेरी तरफ देखिये
ला ला ला
हो हो हो
आईने की नज़र में
ऐसी मस्ती कहाँ है
मस्ती मेरी नज़र की
इतनी सस्ती कहाँ है
आईने की नज़र में
ऐसी मस्ती कहाँ है
मस्ती मेरी नज़र की
इतनी सस्ती कहाँ है
बैठे है क्या उस के पास
आइना मुझ सा नहीं
मेरी तरफ देखिये
हो हो
ये लब हम क्यूँ ना छू लें
यूँ ही आहें भरें क्या
हम से भी खूबसूरत
तुम हो हम भी करे क्या
ये लब हम क्यूँ ना छू लें
यूँ ही आहें भरें क्या
हम से भी खूबसूरत
तुम हो हम भी करे क्या
बैठे है क्या उस के पास
आइना मुझ सा नहीं
मेरी तरफ देखिये
हो हो
बीती है रात कितनी
ये सब कुछ भूल जाए
जलती शम्मे बुझा के
आओ हम दिल जलाए
बीती है रात कितनी
ये सब कुछ भूल जाए
जलती शम्मे बुझा के
आओ हम दिल जलाए
बैठे है क्या उस के पास
आइना मुझ सा नहीं
मेरी तरफ देखिये (ला ला ला ल)