asha bhosle bichhua bane piya tere nain şarkı sözleri
आज जमा है कुंज गली सब गोकुल के प्राणी
आज जमा है कुंज गली सब गोकुल के प्राणी
कान्हा छेड़े बंसी नाचे बिच मैं राधा रानी
हा देखो देखो हां हां हां
है है है है
बिछुआ बिछुआ बने पिया तेरे नैन हमका
डसे सारी सारी रैन डंक लागे हाय रे
बिछुआ बने पिया तेरे नैन हमका
डसे सारी सारी रैन सैया डंक लागे हाय रे
तूने मोहे छुआ जब सैया मै समझी ठंडक पड़ेगी
तूझसे मिलकर किसे था मालुम के बेचैनी और बढ़ेगी
तूने मोहे छुआ जब सैया मै समझी ठंडक पड़ेगी
तूझसे मिलकर किसे था मालुम के बेचैनी और बढ़ेगी
ओ जागी तेरी लगन ऐसी तन में जैसे अगर जागी हाय रे
बिछुआ बने पिया तेरे नैनहमका
डसे सारी सारी रैन सैया डंक लागे हाय रे
डंक लागे हाय रे
है है है है है है
ऐसी पापन अँचेरी रैना ना सूझे कोई सहारा आहा
बनके सुई चुभे मेरे जी में जो टूटे कोई भी तारा
ऐसी पापन अँचेरी रैना ना सूझे कोई सहारा आहा
बनके सुई चुभे मेरे जी में जो टूटे कोई भी तारा
आ आजा आजा बालम अब तेरे बिन जीना ज़हर लागे हाय रे
बिछुआ बने पिया तेरे नैन हमका
डसे सारी सारी रैन सैया डंक लागे हाय रे
बिछुआ बने पिया तेरे नैन हमका
डसे सारी सारी रैन डंक लागे हाय रे
बिछुआ
धड़क धड़क के तरसे जियारा तरसे और फिर धड़के
हाँ हाँ धड़क धड़क के तरसे जियारा तरसे और फिर धड़के
मुख से तेरा आँचल गोरी अंगुल अंगुल सरके
हा देखो देखो हां हां हां