asha bhosle boliyan bhangra şarkı sözleri
बोलियाँ भांगड़ा माहीया टप्पे
चाहे गाए क़व्वाली
बोलियाँ भांगड़ा माहीया टप्पे
चाहे गाए क़व्वाली
मुक़ाबला करे मुझसे
मुक़ाबला करे मुझसे
अरे है कोई हिम्मत वाली
मुक़ाबला करे मुझसे
अरे है कोई हिम्मत वाली
मुक़ाबला करे मुझसे
हो मैं अकेली काफी हूँ
चाहे ले आ सारी बारात
हो मैं अकेली काफी हूँ
चाहे ले आ सारी बारात
मुक़ाबला तू क्या करे
मुक़ाबला तू क्या करे
है तेरी क्या औकात
मुक़ाबला तू क्या करे
है तेरी क्या औकात
मुक़ाबला तू क्या करे
देख के तेरी भरी जवानी
धड़क उठा है सीना
देख के तेरी भरी जवानी
धड़क उठा है सीना
तू कांच के गिलास जैसी
तू कांच के गिलास जैसी
पानी तेरे हाथों से पीना
तू कांच के गिलास जैसी
पानी तेरे हाथों से पीना
तू कांच के गिलास जैसी
तब तो प्यासे ही रहोगे
मेरी जवानी का दर्शन
कोई पाएगा किस्मत वाला
मेरी जवानी का दर्शन
कोई पाएगा किस्मत वाला
के तेरे जैसे कई मजनू
के तेरे जैसे कई मजनू
मेरे नाम की फेरे माला
के तेरे जैसे कई मजनू
मेरे नाम की फेरे माला
के तेरे जैसे कई मजनू
हाय मेरी लैला
ओ सोनिए रंग मेहंदी का बनके मैं
हाथों पे रहूंगा बिछ के
रंग मेहंदी का बनके मैं
हाथों पे रहूंगा बिछ के
लगाए जो तू आँखियों में
लगाए जो तू आँखियों में
बन जाऊं सुरमा पिस पिस के
लगाए जो तू आँखियों में
बन जाऊं सुरमा पिस पिस के
लगाए जो तू आँखियों में
अरे चल चल
आ आ आ आ आ
चढ़ती धूप है रूप मेरा
और ज़ुल्फ सुहानी शाम
चढ़ती धूप है रूप मेरा
और ज़ुल्फ सुहानी शाम
के चाँद मेरी करे नौकरी
के चाँद मेरी करे नौकरी
और तारे करे सलाम
के चाँद मेरी करे नौकरी
और तारे करे सलाम
के चाँद मेरी करे नौकरी
ओए नौकर ही रखलो
ओ सदके हा कमर तेरी यूँ लचक जैसे
हो फूलों की डाली
हा कमर तेरी यूँ लचक जैसे
हो फूलों की डाली
के हक मेरा तुझपे बने
के हक मेरा तुझपे बने
तू है मेरे यार की साली
के हक मेरा तुझपे बने
तू है मेरे यार की साली
के हक मेरा तुझपे बने
आ आ आ
यहाँ ना तेरी दाल गले
सुन ओ दीवाने छोरे
यहाँ ना तेरी दाल गले
सुन ओ दीवाने छोरे
कुवारी कन्या पे
कुवारी कन्या पे क्यों डाले इश्क के डोरे
कुवारी कन्या पे क्यों डाले इश्क के डोरे
कुवारी कन्या पे हाय
हो गोरिए हो दिल अपना खैरात में दे दे
मैं हूँ मस्त कलंदर
दिल अपना खैरात में दे दे
मैं हूँ मस्त कलंदर
हो लेके तुझे उड़ जाऊंगा
हो लेके तुझे उड़ जाऊंगा
मैं तो चीर के सात समंदर
हो लेके तुझे उड़ जाऊंगा
मैं तो चीर के सात समंदर
हो लेके तुझे उड़ जाऊंगा
हो चल सोनिए चल