asha bhosle bombai ka maharaja şarkı sözleri
बम्बई का महाराजा
कभी तो कही से आएगा
बम्बई का महाराजा
कभी तो कही से आएगा
वो होगा सबके सपनो का
राजा राजा राजा
बम्बई का महाराजा
कभी तो कही से आएगा
पारम तू तू पा रमप पारम
तू तुरु तुरु तूट पारम तुरु तूट पा रमप पारम
दुश्मन का दुश्मन
यारो का प्यारा
किस्मत के मरो का हमदम
वो बेबसों का सहारा
हो होगा वो बन्दा तूफ़ा का पाला
बेनूर इस जिंदगी में
आके जो भर दे उजाला
बम्बई का महाराजा
कभी तो कही से आएगा आएगा
सबका गम लेके खुशिया जो बाते
टकराके जो जालिमो से
जुल्मो की जंजीर काटे
ओ लेले जो आँसू आँखों से सबकी
दिल का रहम दिल हो ऐसा
जैसे दुआ कोई रब की
बम्बई का महाराजा
कभी तो कही से आएगा
वो होगा सबके सपनो का
राजा राजा राजा
बम्बई का महाराजा
कभी तो कही से आएगा
बम्बई का महाराजा
बम्बई का राजा महाराजा
बम्बई का राजा महाराजा
बम्बई का राजा महाराजा
बम्बई का राजा महाराजा